भारत के सर्वाधिक शिक्षित प्रधानमंत्री कौन थे

 हैलो दोस्तो आज के लेख मे जानेंगे की भारत के सबसे शिक्षित प्रधानमंत्री कोन थे या है । भारत के प्रथम प्रधानमंत्री से लेकर वर्तमान Pm नरेंद्र मोदी तक बहुत लोगो के मन यह जिज्ञासा रहती है की कोनसा प्रधानमंत्री कितना पढ़ा लिखा है । इसी जिज्ञासा पर आज इस लेख मे होने वाला है ओर यह लेख आपके लिए बहुत यूज़फुल होने वाला है इसलिए आप शुरू से लेकर अंत तक जरूर ध्यान से पढे ।

भारत के सर्वाधिक शिक्षित प्रधानमंत्री कौन थे,पूरे विशव का सबसे बुद्धिमान प्रधानमंत्री कौन है?,प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कितने पढ़े लिखे हैं?


भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू कितने पढे लिखे है ?

पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवम्बर 1889 को हुआ ओर इनकी मृत्यु 28 मई 1964 हुई थी । यह भारत के सबसे प्रथम प्रधानमंत्री बने थे । पंडित जवाहलाल नेहरु भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मे से एक है ओर इनको भारत रत्न से नवाजा गया है । प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू लंदन के Cambridge विश्वविध्यालय से Master Of Art ( MA ) की डिग्री की थी ओर Law की डिग्री भी की थी  

प्रधानमंत्री श्रीमती इंद्रा गांधी की शिक्षा ( पढ़ाई लिखाई ) कहा तक की है 

श्रीमती इंद्रा गांधी का जन्म 19 नवम्बर 1917 मे हुआ था ओर मृत्यु 31 अक्टूबर 1984 को हुई थीश्रीमती इंद्रा गांधी भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनी है ओर इनके अच्छे काम को देखते हुये भारत रत्न से सम्मानित किया है प्रधानमंत्री इंद्रा गांधी ने लंदन की Oxford कॉलेज से History & Politics से डिग्री की है । इंद्रा गांधी के 2 बेटे थे उनमे से एक राजीव गांधी थे । इन्होने अपने प्रधानमंत्री समय काल मे बहुत अच्छे काम किए है जिसकी वजह से इनको भारत के सबसे बड़ा पुरुषकार से नवाजा गया था । 

भारत का सबसे कम पढ़ा लिखा प्रधानमंत्री कौन हैं

हमारे भारत देश मे 1947 से लेकर 2022 तक कुल 15 प्रधानमंत्री बन चुके है लेकिन ज़्यादातर सभी पढे लिखे है अब बात आती है की इन सभी मे से सबसे कम पढे लिखे कोनसे प्रधानमंत्री कोन है ।  भारत के सबसे कम पढे लिखे प्रधानमंत्री राजीव गांधी है इनका जन्म 20 अगस्त 1944 मे हुआ था ओर सन 1991 मे इनकी मृत्यु हुई थी । प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पिता का नाम फिरोज गांधी ओर माता का नाम इंद्रा गांधी  है । 


राजीव गांधी भारत के सात वे प्रधानमंत्री बने थे । राजीव गांधी ने अपनी शिक्षा मे लंदन केंब्रिज विश्वविध्यालय से मेकेनिकल की इंजीनियर की डिग्री की है । लंदन से इंजीनियर की डिग्री करने के बाद भारत आकर कोमर्शियल पायलट का लाइसेन्स हासिल किया जिससे इंडियन एयर लाइंस मे पायलट के रूप मे काम किया । श्रीमान राजीव गांधी भारत के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने थे । 

पूरे विशव का सबसे बुद्धिमान प्रधानमंत्री कौन है?

विश्व के 2 सबसे बुद्दिमान प्रधानमंत्री 

1. एंजेला डोराथी ( जर्मनी प्रधानमंत्री ) - जर्मनी की प्रधानमंत्री एंजेला डोरथी विश्व के सबसे बुद्दिमान प्रधानमंत्री मे से एक है यह बड़ी ही सातिर दिमाग की महिला पूरे विशव मे साबित हुई है । यह अपने प्रधानमंत्री काम को लेकर बड़ी तत्कालीन है इस महिला के आगे बड़े बड़े बुद्दिजीवी की भी बोलती बंद हो जाती है । अपने इस सातिर दिमाग के खातिर पूरे विशव मे पोपुलर है । 


2. नरेंद्र मोदी ( भारत के प्रधानमंत्री ) - श्रीमान नरेंद्र मोदी आज के समय मे दुनिया के सबसे बुद्दिमान प्रधानमंत्री मे से एक है ये पीएम बनाने के बाद भारत की अर्थ यवस्था को दुबारा से पुनुर्जीवित कर दिया है नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत को डिजिटल इंडिया बना दिया है भारत को तकनीकी मे बढ़ावा दिया है । ये अपने राजनेतिक ओर कोशल कार्य के लिए भारत मे जाना जाता है । श्रीमान नरेंद्र मोदी ने भारत के विशव से काफी अच्छे संबंद बनाए रखे है । 

भारत के सबसे कम कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री कौन थे?

आइये जानते है की भारत के सबसे कम दिनो तक किस प्रधानमंत्री का कार्यकाल था गुलजारी लाल नन्दा ने सबसे कम दिनो तक भारत के प्रधानमंत्री बनाने का रेकॉर्ड बना चुके है गुलजार लाल नन्दा प्रधानमंत्री पद पर 27  मई 1964 से 9 जून 1964 तक रहे थे । ये केवल 13 दिन ही प्रधानमंत्री पद पर रहे । जब पंडित जवाहरलाल नेहरू की मृत्यु हुई थी तब गुलजार लाल नन्दा ने प्रधानमंत्री पद संभाला था । 

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कितने पढ़े लिखे हैं?

श्रीमान मनमोहन का जन्म 26 सितंबर 1932 को पश्चिम पंजाब मे हुआ था । प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को राजनीतिक ओर अर्थ शास्त्र का ज्ञाता कहा जाता है । इन्होने 2004 से लेकर 2014 तक प्रधानमंत्री पद पर काम किया है । श्रीमान मनमोहन सिंह से लंदन ऑक्सफोर्ड कॉलेज से अर्थशास्त्र विषय से डॉक्टर की उपाधि प्राप्त की । 

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अब तक के कार्य

मनमोहन सिंह सन 1970 के समय से प्रधानमंत्रियो के सलाहकार पद काम शुरू किया था । 

इसके बाद मनमोहन सिंह 1982 से 1985 तक भारत के गवर्नर बने ।

मनमोहन सिंह 1991 मे भारत के वितमंत्री बने थे जिस समय भारत की आर्थिक स्थती पतन पर थी । 2004 से लेकर 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री पद पर काम किया  है ।


यह भी पढे:

यूट्यूब 1 मिल्यन views पर कितना पेसा देता है


Cpa मार्केटिंग क्या है केसे काम करती है 


Rahul Gandhi net worth in hinid










 


Post a Comment

0 Comments