Rahul Gandhi Net Worth in Hindi | राहुल गांधी जीवन परिचय,शादी,शिक्षा,संपति

 

Rahul Gandhi Net worth in Hindi | राहुल गांधी की कुल संपति

आजकल गूगल पर बहुत से लोग राहुल गांधी की के बारे मे सर्च करते है । राहुल गांधी नेहरू परिवार के चोथी पीढ़ी के सदस्य है,जो की भारत की कॉंग्रेस पार्टी के मुख्य सदस्यो मे से एक है ओर भारतीय संसद के सदस्य है । सन 2009 मे राहुल गांधी को आम चुनावो मे मिली जीत का श्रेय दिया गया है । उनकी 2009 मे जीत के प्रमुख कारण जमीनी स्तर की सक्रियता पर बल देना,ग्रामीण लोगो के साथ अच्छे संबंध रखना आदि ।

Rahul Gandhi Net Worth in Hindi,राहुल गांधी जीवन परिचय,शादी,शिक्षा,संपति,Rahul Gandhi Net Worth in Hindi,राहुल गांधी ने शादी क्यों नहीं की

आज इस लेख मे जानेंगे की राहुल गांधी ने शादी क्यो नहीं की,राहुल गांधी education क्वॉलिफ़िकेशन क्या है,राहुल गांधी के भाई का नाम क्या है,राहुल गांधी की कुल संपति कितनी है,राहुल गांधी की black मनी कितनी है । आइये जानते है सभी सवालो के जवाब बस आप शुरू से लेकर अंत तक पूरा आर्टिक्ल पढे तब ही जानकारी आपको समझ आएगी ।  

राहुल गांधी ने शादी क्यों नहीं की ( Rahul Gandhi Wife Name )

आजकल सभी के मुख से सुनते है की राहुल गांधी शादी क्यो नहीं करते, कई बार तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पर बात की है क्या राहुल गांधी आने दिनो मे शादी करेंगे ? क्या राहुल गांधी प्रेम संबंध मे है या नहीं आज हम इस बात को लेकर राहुल गांधी के प्रेम संबंधो के बारे जो बाते सोश्ल मीडिया पर फेली है उसे आज बताने जा रहे है । आज के देश युवा 2 लोगो के शादी के बारे जानना चाहता है । पहला सलमान खान का दूसरा राहुल गांधी का । सलमान के शादी के बारे मे कहते है की अच्छी लड़की मिल जाए तो शादी हो सकती है लेकिन राहुल गांधी की शादी के बारे मे कोई चर्चा नहीं है । 


जानते है राहुल गांधी ने उन 2 लड़कियो से प्रेम करते है जिनके साथ राहुल गांधी उनके प्यार मे पड़ चुके है बताते है राहुल गांधी की 2 लव स्टोरी । सबसे पहले बात करते है राहुल गांधी ओर अफगान की राजकुमारी नुवाल की प्रेम कहानी जिस पर अखबार ओर न्यूज़ चेनलों मे खूब चर्चा चली थी । जून 2012 मे एक पत्रकार के मुताबित बताया जाता है राहुल गांधी ओर अफगान के राजा जाहीर शाह की बेटी नुवाल शाह के साथ प्रेम संबंध है । सन 1973 से लेकर 1993 तक अफगान के राजा जाहीर थे लेकिन उनके चचेरे भाई ने राजा जाहीर की राजगद्दी छिन ली थी जिसके कारण राजा जाहीर इटली चले गए थे । उन्ही की पोती है ये नुवाल शाह जिनका जन्म 1980 मे हुआ यानि राहुल गांधी से 10 वर्ष छोटी है । राहुल गांधी को दिल्ली के अमन होटल मे नुवाल जाह के साथ देखे गए थे । 


नुवाल जाह के साथ विवाह नहीं होने के कारण माना जाता है सोनिया गांधी के अनुसार अगर राहुल गांधी नुवाल के साथ शादी कर लेंगा तो हमारी सत्ता को ठेस पहुच सकती है क्योकि नुवाल जाह एक मुस्लिम लड़की थी इसलिए भारत मे हिन्दू ओर मुस्लिम धर्म होने पर अपनी सत्ता खराब हो सकती है । इसी वजह के कारण राहुल गांधी ने अब तक शादी नहीं की । 

राहुल गांधी का जीवन परिचय ( Rahul Gandhi Biography ) 


जन्म / बचपन 


राहुल गांधी का जन्म भारत की राजधानी दिल्ली मे 19 जून 1972 मे हुआ था । इनके पिता का नाम राजीव गांधी ओर माता का नाम सोनिया गांधी है । राहुल गांधी अपने बहन भाई मे सबसे बड़ा है । इनके पिताजी के केवल 2 संतान है एक है राहुल गांधी ओर दूसरी प्रियका गांधी जो की राहुल गांधी से छोटी है । स्वर्गीय श्रीमती इंद्रा गांधी के राहुल गांधी पोता लगता है । राहुल गांधी को पार्टी के माध्यम से आर जी के नाम से जाना जाता है  

Rahul Gandhi Education Qualification 


राहुल गांधी की प्राथमिक शिक्षा राजधानी दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल से की है । इसके बाद राहुल गांधी फेमस दून स्कूल मे पढ़ने चले गए थे । यहा इनके पिता द्वारा विधार्जन किया था । राहुल गांधी ने सन 1981-83 मे कुछ सुरूक्षा कारणवश अपनी पढ़ाई घर से करनी पड़ी । राहुल गांधी ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई अमेरिका के फ्लॉरिडा शहर के हावर्ड University के रोलिन्स कॉलेज से की । सन 1995 मे राहुल ने स्नातक पूरी की । 

राहुल गांधी की कुल संपति ( 2022 ) कितनी है ?


राहुल गांधी ने सन 2019 मे लोकसभा चुनाव के दोरान अपनी संपति का ब्योरा चुनाव आयोग को सोफ़ा था । राहुल गांधी के पास 2014 से लेकर 2019 तक कुल संपति 6.5 करोड़ आकी गई है । जो की एक आम इंसान के लिए बहुत होती है । चलिये जानते है इंद्रा गांधी के पोते की कुल संपति के बारे मे । राहुल गांधी ने 2019 मे चुनाव के दोरान चुनाव आयोग को शुरू से लेकर 2019 तक 15.88 करोड़ संपति पेश की थी । 2014 मे राहुल गांधी की कुल 9.50 करोड़ संपति थी । 2014 से लेकर 2019 6 करोड़ की संपति आकी गई है । 


एक पत्र के हिसाब से माना जाता है राहुल गांधी ने अपनी संपति 12 जगह पर इन्वेस्ट कर रखा है अब तक राहुल ने 5 करोड़ से ऊपर अपनी संपति इन्वेस्ट की है जहा से इनको काफी अच्छी इंकम होती है । राहुल गांधी ने शेयर फंड के अलावा 40 लाख का अपना जीवन बीमा करवा रखा है । राहुल गांधी ने एक ट्वीट के माध्यम से बता चुके है की मे 333 ग्राम सोने के आभूषण पहनता हु जो अब करीब 18 लाख रुपये के बराबर होता है । 


इसे भी पढे: यूट्यूब 1 मिल्यन views पर कितना पेसा देता है ,What is pinterest and how it work in hindi


अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगे तो कमेंट करके जरूर बताए ।

 


 


Post a Comment

0 Comments